22 नवंबर 2024

पिरदा बालक छात्रावास में बच्चो को अधीक्षक एवं सफाई कर्मी कर रहें हैं प्रताड़ित, बच्चों ने अधीक्षक और सफाई कर्मी को हटाने कलेक्टर से किया शिकायत।


 

पिरदा बालक छात्रावास में बच्चो को अधीक्षक एवं सफाई कर्मी कर रहें हैं प्रताड़ित, बच्चों ने अधीक्षक और सफाई कर्मी को हटाने कलेक्टर से किया शिकायत।




अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिरदा के अधीक्षक एवं सफाई कर्मी को यहां से हटाने बच्चो ने कलेक्टर से किया मांग।


सक्ति /मालखरौदा विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पिरदा के छात्रावास अधीक्षक धर्मेश सिदार एवं सफाई कर्मी कोमल टंडन को पिरदा से अन्यत्र करने हेतु शिकायत छात्रावास के बच्चो ने कलेक्टर को लिखित शिकायत किये है।
आरोप -
(1) यह है की छात्रावास अधीक्षक धर्मेश सिदार हम बच्चो के प्रति अन्याय अत्याचार करते हैं हमें ठीक से खाना पीना नहीं देतें हैं और आलू की चटनी में खाने को बोलते हैँ और खिलाता भी है दाल और हरा सब्जी कभी कभार ही देता है चाय शक़्कर दूध पावडर बार बार मांगने से महीने कभी कभार देता है हमारे द्वारा कुछ बोलने पर अभद्रता पूर्वक कर मार पिटकर छात्रावास से निकाल देने की धमकी देता है यहां तक की बहूत बच्चो को छात्रावास से निकाल भी चूका है हम सबको चमका धमका कर सब तरफ साफ सफी करवाता है एवं बाथरूम को भी साफ करवाता है पता नहीं अधीक्षक और सफाई कर्मी का एक दूसरे के साथ क्या संबध है जो सफाई कर्मी को साफ सफाई करने के लिए अधीक्षक एक बार भी नहीं बोलता हैं यहां तक की दैनिक कर्मी रसोईया वाले हैं उनसे भी बाथरूम आदि साफ सफाई करवाता है जबकि बाथरूम साफ  सफाई के लिए स्वीपर है उसे कुछ सफाई सफाई नहीं करवाता है कोई अधिकारी निरिक्षण में आता है तो पता नहीं उन्हें कैसे पता चल जाता है तो वह कैसे तुरंत अपनी पत्नी को अपने घर छपोरा से पिरदा छात्रावास तुरंत ले आता है ताकि अधिकारी के नजरो में धूल झोकते आ रहें हैं अधिकारी के नजरो में पति पत्नी छात्रावास में रहकर हम बच्चो  का देख़ रेख करने का दिखावा करते है और जैसे ही अधिकारी चले जाते है अधीक्षक तुरंत अपनी पत्नी को अपने घर छपोरा छोड़ देतें है।
(2) यह की हम सभी बच्चे पुरानी थाली गिलास जिसमें जंक लगा हुआ है उसी में खाना पानी खिलाया पिलाया जाता है नए थाली गिलास को अपने ही रूम में रखा है हमें उपयोग के लिए पुराने बर्तन को ही देता है, एवं हमारे सभी बिस्तर फ़टे पुराने हैं जिसमें से बदबू आ रहा है जिससे हम बीमार पड़ते हैं दाद खाज खुजली हमें हो रहें है हमें एक भी नया बिस्तर नहीं देता है जबकि नए बिस्तर भी छात्रावास में उपलब्ध हैं उसे हमें नहीं दे रहा है।
(3) यह की सफाई कर्मी कोमल टंडन हम सभी बच्चो को सफाई सफी करने के लिए धमकाता है गल्ली गलौज मार पिट करता है हमें प्रताड़ित कर रहें हैं , हमारे मना करने पर गली गलौज करता है बोलता है मैं यहां का सबसे सीनियर कर्मचारी हूँ मेरे पद के कर्मचारी का ट्रांसफर होता नहीं जाओ तुम लोग कुछ भी करो जिसे शिकायत करना है उसे करो मेंरा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता कहकर धमकी देता है।
(4) यह की हमारे द्वारा कई बार शिकायत पत्र शिकायत पेटी में डाल चूके है जिसे अधीक्षक निकाल कर फाड़ कर फेक देता है और सफाई कर्मी को बचाते हुए हमें गली गलौज करता है यह शत प्रतिशत सत्य एवं सही है जिसकी आप कभी भी निरिक्षण कर सकते है कलेक्टर साहब हम बच्चो कई जिंदगी को इस अधीक्षक एवं सफाई कर्मी प्रताड़ित करने से बचाये इन्हें कहीं और ट्रांसफर करे यही हमारी माँग है।



Share This

0 comments: