समाचार छपने से तिलमिलाए बसपा जिलाध्यक्ष बंजारे ने पत्रकार को दबाने थाने में की झूठी शिकायत ।
पुलिस ने बंजारे की शिकायत को पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य करार देते हुए रिपोर्ट थमा दिया।
मालखरौदा/सक्ति जिले के मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम मरघटी के युवा पत्रकार तुला राम सहिस के खिलाफ एस सी एस टी ओबीसी को एकता में जोड़ने की झूठी वाहवाही लूटने के विषय को लेकर जिला बसपा अध्यक्ष जी.आर.बंजारे के पार्टी विरोधी गतिविधियों का समाचार प्रकाशन होने की बात को लेकर तिलमिलाए जी आर बंजारे ने पुलिस थाने में
पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत कर मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, यद्यपि पुलिस ने बंजारे की शिकायत को पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य करार देते हुए रिपोर्ट दे दिया है, जिसके बाद से तथाकथित बसपा जिलाध्यक्ष ने पत्रकार तुलाराम सहिस, जो खुद अनुसूचित जाति वर्ग के पत्रकार हैं तथा गरीबी की मार को सहते हुए तमाम घरेलू परेशानियो के बावजूद पत्रकारिता को बखूबी अंजाम देते हुए समाज के बुराइयों को जनता के बीच उजागर करने का काम करते हैं ऐसे दलित वर्ग के जनहितैषी पत्रकार को बसपा नेता के द्वारा दबाव बनाने झूठी शिकायत और धमकी देकर प्रताड़ित करने का प्रयास जी आर बंजारे जैसे बसपा नेता को शोभा नहीं देता है बल्कि उन्हें अपने गतिविधियों में सुधार लाकर दलित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास करन चाहिए परंतु ऐसा करने के बजाय दलित पत्रकार के खिलाफ झूठी कार्यवाही करना निश्चित रूप से बसपा के सिद्धांतों के खिलाफ है जिससे बसपा नेता के कृत्यों को लेकर मीडिया जगत के साथ दलित वर्ग के लोग उनकी निंदा कर रहे हैं ।
विदित हो कि उनके इन्हीं कृत्यों के कारण ही कभी जिले में तीसरी बड़ी ताकतवर पार्टी बसपा की हालत बदतर होते जा रही है जिसके लिए उच्च नेतृत्व को जीआर बंजारे je गलत कार्यशैली को अविलंब संज्ञान में लेना चाहिए और ऐसे दलित विरोधी नेता को उसके कारगुजारियों के लिए तत्काल कार्यवाही करना चाहिए, क्योंकि तथाकथित नेता बंजारे मात्र अपनी राजनितिक छवि बनाने के लिए बाबा साहब के सँविधान की बात करते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय को बेवकूफ बना रहे हैं। ऐसे नेताओं से दलित समाज का कभी भला नहीं हो सकता, क्योंकि वे सामाजिक संगठन की आड़ में अन्य पार्टी के नेताओं से तालुकात रखते हैं और कहते हैं हम पाक साफ हैं इसलिए समाज और पार्टी के पदाधिकारियों को समझने की जरूरत है कि ऐसे दो तरफा चाल चलने वाले नेताओं से समाज एवं पार्टी को हमेशा नुकसान ही होता है इसलिए बसपा के हित में जी आर बंजारे के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है।
↪️ *वर्जन*↩️
प्रदेश में दलितों की राजनीति करने वाले तीसरी बड़ी ताकत बसपा नेता के द्वारा दलित पत्रकार की आवाज दबाने निराधार शिकायत कर अपराध दर्ज कराने का कुंठित प्रयास किया गया निंदनीय है। इस बात से साबित हो रहा है कि अपने को दलितों का मसीहा कहलाने वाले बसपा के कथनी और करनी में अंतर है जो पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ के साथ पार्टी हित के भी प्रतिकूल है...
चितरंजन पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता सक्ति
↪️ *वर्जन* ↩️
देश के चौथे स्तम्भ को दबाने कुचलने की नियत से बसपा जिलाध्यक्ष जी.आर.बंजारे द्वारा झूठी शिकायत एक गैरजिम्मेदाराना हरकत को दर्शाता है,हम ऐसे नेताओं की घोर निंदा करते हैं जो चौथे स्तंभ को कुचलने का काम करते हैं,पत्रकार सुरक्षा कानून बेहद जरूरी हो गया है, इसलिए हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी ऐसे नेताओं को लबरा कहा करते थे।
अर्जुन राठौर
जनता कांग्रेस छग (जे) सक्ति जिला प्रभारी
↪️ *वर्जन* ↩️
मेरे मित्र पत्रकार द्वारा बसपा जिलाध्यक्ष जी.आर.बंजारे के बारे खबर प्रकाशन किया गया था कांग्रेसी नेताओं के साथ सांठ गाँठ की जिसकी सबूत मेरे पास सुरक्षित है उसी के आधार खबर लगाया गया था,जिससे तिलमिलाया बसपा नेता बंजारे ने मेरे मित्र पत्रकार तुलाराम सहिस पर झूठी एफ आई आर दर्ज कर दिया है,वहीँ बंजारे के हितैषी ने मुझे फोन पर धमकी दिया है कि तुम बंजारे के बारे में इस तरह का खबर लगाने की हिम्मत कैसे कर सकते हो,तुम ज्यादा मत उछलो नही तो तुम जैसे पत्रकारों को जान से मार देगें बोला गया,मैं उस ब्यक्ति का नाम ओपन नही कर रहा हूं जिसने मुझे धमकी दिया है।
भुपेंद्र लहरे पत्रकार मालखरौदा सक्ति
↪️ *वर्जन* ↩️
बसपा जिलाध्यक्ष के ऊपर जो खबर प्रकाशन हुआ है उसमें कहीँ न कहीँ सत्यता तो है,कांग्रेसी नेताओं के साथ मित्रता सम्बद्ध है वह किसी से छुपा नहीं है, जिसके कारण खबर लगा है क्योंकि कोई भी पत्रकार बिना सबूत सत्यता के खबर नही लगाता,जिलाध्यक्ष बंजारे पर जो खबर प्रकाशन हुआ है वह जाँच का विषय है पार्टी हाई कमान को इसकी जाँच पड़ताल करने की आवश्यकता है।
विजेन्द्र पाल सतरंज
सामाजिक कार्यकर्ता मालखरौदा।
↪️ *वर्जन* ↩️
बसपा जिलाध्यक्ष जी.आर.बंजारे के बारे में रिपोर्ट आया है उसमें जाँच कार्यवाही जारी कर दिये हैं यदि जाँच पड़ताल सही पाया जाता है तो बंजारे ऊपर उचित कार्यवाही किया जायेगा।
श्याम टण्डन
प्रदेश अध्यक्ष बसपा छग
0 comments: