19 जुलाई 2020

मालखरौदा क्षेत्र के बिरभाठा में दो ब्यक्ति कोरोना पाजेटिव निकला।


मालखरौदा क्षेत्र के बिरभाठा में दो ब्यक्ति का कोरोना,पॉजेटिव निकला।


जांजगीर चाम्पा  जिला में जिस तरह कोरोना के मरीजो की बाढ़ आ गई है इससे पहले हसौद जैजैपुर क्षेत्र को कन्टेनमेन जोन में रखा गया है वही अब मालखरौदा क्षेत्र के बिरभाठा में सेलून संचालन करने वाले दो ब्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है,जानकारी के अनुसार दोनों ब्यक्ति झारखण्ड से आये  थे,बाहर से आने पर दोनों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था,रिपोर्ट आने पर दोनों की कोरोना पाजेटिव आया है फ़िलहाल दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है,मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. के के सिदार ने की पुष्टि ।



Share This

0 comments: