31 जुलाई 2020

टुल्लू पम्प चोरी करने वाले ब्यक्ति को डभरा पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेजा।


टुल्लू पम्प चोरी करने वाले ब्यक्ति को पुलिस ने गिरप्तार कर जेल दाखिल किया,मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।


 जिला जांजगीर चाम्पा के डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टुल्लू पम्प चोरी करने वाले को डभरा पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 31.7.20 को प्रार्थी चमरुलाल साहू पिता लखीराम साहू निवासी बिलाईगढ़ थाना डभरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.7.20 को रात्रि 9-10 बजे खेत में लगे टुल्लू पम्प कीमती करीब 10600/- को योगेश सिदार चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 306/20 धारा 379 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा एवं श्रीमती मधुलिका सिंह अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बी एस खुटियां के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते आरोपी योगेश सिदार पिता बिरझू उम्र 28 वर्ष निवासी बिलाईगढ़ थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से चोरी की टूल्लू पम्प को 06 घंटे के भीतर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे उप निरीक्षक नवीन पटेल ,गोपाल सतपथी आर .लक्ष्मीकांत लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share This

1 टिप्पणी: