14 जुलाई 2020

जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मालखरौदा ब्लाक उपकोषयध्यक्ष भूपेन्द्र लहरे हुए षड्यंत्र के शिकार।


जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मालखरौदा इकाई के उपकोषाध्यक्ष भूपेन्द्र लहरे हुए षड्यंत्र के शिकार,षड्यंत्रकारी शिवसेना के जिलाध्यक्ष व् उनके सहयोगी साथी देवेंद्र रात्रे,करन अजगल्ले,व् अवधेश टण्डन


शिवसेना नेता द्वारा बार बार शिकायत बाजी करने से भूपेन्द्र लहरे की मानसिक स्थिति ठीक नही चल रही है

जिला पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत,


विदित हो की मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ.कत्यायनी सिंह के द्वारा घुस लेकर आबोशन करने का मामला को भूपेन्द्र लहरे ने अपने प्रिंट व् इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था तो,इसी मुद्दे को लेकर भूपेन्द्र लहरे के कुछ विरोधियों द्वारा सोची समझी साजिस कर भूपेन्द्र के खिलाफ शिकायत करवाके अखबारों में खबर छापकर बदनाम किया गया है ताकि भूपेन्द्र लहरे कोमल मनहर के मुद्दे को और प्रकाशित न कर सके और अपने ही केश में उलझ कर रह जाये,और इन षड्यंत्रकारियों द्वारा रची गई षड्यंत्र कामयाब हो भी गया है,

जो इस षड्यंत्र रचने वालों में शिवसेना के जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत और उनके सहयोगी साथी देवेन्द्र रात्रे,करन अजगल्ले,एवं अवधेश टण्डन द्वारा किये गए हैं,जिससे भूपेन्द्र लहरे की चरित्र हनन और कैरियर को बर्बाद करने की नीयत से शिवसेना के द्वारा शिकायत बाजी किये हुए हैं इससे भूपेन्द्र लहरे की मानसिकता को गहरा आघात हुआ है और मानसिक तनाव संतुलन बिगड़ गया है जिसकी शिकायत लहरे ने जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें षड्यंत्रकारी ओंकार सिंह गहलोत से कोमल मनहर ने अपने कुछ विषय को मुद्दा उठवाने के लिये फोन कॉल किया था तो इसी बातचीत में यह भी जिक्र है जिसमें गहलोत कह रहे हैं कि भूपेन्द्र लहरे हमारे खबरों को अपने चैनल में प्रकाशित नही करता है,हमारे अपोजिट खबर चलाता हमारे साथ मिलकर नही रहता है और देवेन्द्र रात्रे,करन अजगल्ले और अवधेश टण्डन यह लोग हमेशा हमारे साथ देते हैं और हमारे खबर छापते है,यह लोग हमारे सहयोगी है,और जो भूपेन्द्र लहरे हमारा सहयोग नही करता है तो हम उसके विरुद्ध यह सब किये हैं,यह बातचीत कोमल मनहर और ओंकार सिंह गहलोत के बीच हुआ है,जिसमें कोमल मनहर ने भूपेन्द्र लहरे द्वारा जन हितैषी खबर चलाने की प्रसंशा किये हैं,इस बातचीत से साफ पता चल रहा है कि शिवसेना नेता ओंकार सिंह गहलोत अपने पद का कैसे दुरूपयोग कर रहे हैं,इस प्रकार एक पत्रकार के कैरियर से खिलवाड़ किया जाना और चरित्र हनन किया जाना घोर अपराध की श्रेणी में आता है अतः ऐसे शिवसेना नेताओ के ऊपर पत्रकारिता एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए 

और इसी खबर के माध्यम से भूपेन्द्र लहरे ने अपने जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पदाधिकारियों व् अपने सतनामी समाज से मदद की अपील की गई है।


Share This

1 टिप्पणी: