31 मार्च 2020

खास खबर

*विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे ने आम जनताओं को दिए सुसंदेश ,अप्रेल फूल न बनाने की अपील की गयी है*

मालखरौदा जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि व् जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मा. देवा लहरे जी ने कल 1 अप्रेल को किसी भी ब्यक्ति कोई भी आदमी को अप्रेल फूल न बनाने की अपील करता हूं श्री लहरे जी ने कहा देश इस वक्त संकट की घरी से जूझ रहा है, कोरोना जैसे भयंकर महामारी बीमारी से जूझ रहा तो मैं अपने छग राज्य समेत पूरे देशवासियों को 1 अप्रेल को फूल न बनाने की अपील निवेदन करता हूं,और सभी को लाकडाउन का पालन करने की प्रार्थना करता हूँ आप सभी घर पर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें

आपका
देवा लहरे
विधायक व् जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि
जनपद पंचायत मालखरौदा

Share This

0 comments: