
मिशन चौक से पिहरीद रोड पेट्रोल पम्प के पास हार्वेस्टिंग मशीन और बाइक में भीषण दुर्घटना,बाइक सवार तीन लड़को की मौके पर मौत हो गया।

सक्ति /पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा संपत्ति संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण करने का दिशा निर्देश दिया गया था निर्देशानुसार सायबर टीम सक्ती एवं थानों की टीम अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी कर रहे थे जरिए मुखबिर सूचना मिला कि पूर्व में चोरी में सलिप्त आरोपी दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 साल साकिन बड़े पाडरमुड़ा थाना मालखरौदा को चोरी जैसे अपराध फिर से कर रहा है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो थाना डभरा के ग्राम कोमो, किरारी, टुण्ड्री थाना बाराद्वार के ग्राम कड़ारी,एवं थाना जैजैपुर के ग्राम दतौद एवं कोटेतरा में सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया है जो आरोपी के कब्जे पर 1. चांदी का पायल, 2. चांदी का पचहर 3. चांदी का छल्ला 4 चांदी का बिछिया, चांदी का बाजूबंध 5. सोने का हार, सोने का कान का लटकन, सोने के कान का ईयर रींग, सोने का फुल्ली, नाग की नथली, सोने की अंगूठी, एक सैमसंग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बजाज प्लेटिना क्र. सीजी 13 ए क्यू 4047 नीला रंग का एवं एक लोहे की संबल किमती 287700 को बरामद किया गया है। आरोपी दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 साल साकिन बड़े पाडरमुड़ा थाना मालखरौदा द्वारा जो चोरी करना स्वीकार करने पर विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुवंर के मार्ग दर्शन मे सायबर सेल सक्ती, प्रभारी अमित सिंह, एवं सायबर टीम, थाना प्रभारी डभरा, कमल किशोर महतो सहायक उप निरीक्षक एच.एन. ताम्रकर, सउनि, शंकर साहू थाना डभरा, थाना बाराद्वार से सउनि. यशवंत राठौर, थाना जैजैपुर के प्र.आर. लक्ष्मी नारायण कंवर, एवं थाना डभरा थाना बाराद्वार थाना जैजैपुर स्टाप का विशेष योगदान रहा।
शिक्षा विभाग में करोड़ो रूपये की गबन करने वाली खण्ड स्त्रोत समन्वयक निलंबित।
मालखरौदा /मालखरौदा विकास खण्ड के बीआरसी में पदस्थ विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शिक्षिका मूल पद प्रधान पाठक को विकास खण्ड मालखरौदा के द्वारा करोड़ो रूपये शिक्षा विभाग से गबन किया गया आर्थिक अनियमिततता किये जाने संबंधी शिकायत में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सक्ति कलेक्टर द्वारा सविता त्रिवेदी को निलंबित किया गया हैं।
आमजनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने लगाया जा रहा जनसमस्या निवारण शिविर।
सक्ती/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में 12 जुलाई 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न चिन्हांकित स्थलों पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविर अंतर्गत 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में शिविर आयोजित किया जाएगा l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा समस्त जिलेवासियों से उक्त शिविर में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा विभिन्न विकासखंड के निर्धारित स्थलों पर आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख को शिविर पर स्वयं उपस्थित रहकर आमजन से प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने गांव-गांव के लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाने जमीनी स्तर पर मुनादी और प्रचार-प्रसार कराने के दिए है निर्देश
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाने के लिए मुनादी कराते हुए तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभाग प्रमुख को भी विभिन्न कार्यालयों में आने वाले आमजन को आगामी शिविर आयोजन की जानकारी देने तथा उन्हें अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी शिविर आयोजन की जानकारी देने के लिए प्रेरित करने कहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाई जा सके।
संपादक - भूपेंद्र कुमार लहरे
छपोरा /भारतीय जनता पार्टी सक्ती जिला संगठन पर्व संगठन चुनाव अंतर्गत मंडल स्तर के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों की सूची आज जारी की गई जिसमें छपोरा मंडल से पार्टी ने घनश्याम भारद्वाज को मंडल की बड़ी जिम्मेदारी दी हैं भारद्वाज भाजपा पार्टी के बहूत की सक्रिय कार्यकर्त्ता रहें हैं,वहीं विधानसभा सक्ती ग्रामीण से मंडल अध्यक्ष होंगे पहलवान दास महंत वही नए मंडल सिवनी से रवि गबेल मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए सरागांव मंडल अध्यक्ष होंगे धीरेंद्र सिंह राठौर चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा मंडल से अध्यक्ष जगदीश प्रसाद चंद्रा अड़भार मंडल से जिवेन्द्र गबेल डभरा मंडल से अध्यक्ष दिनेश बरेठ कोटमी मंडल से अध्यक्ष नवल पटेल चंद्रपुर मंडल से अध्यक्ष तिलेश माली छपोरा मंडल से अध्यक्ष घनश्याम भारद्वाज भोथीया मंडल से मनहरण चंद्रा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है सभी की नियुक्ति की घोषणा भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला चुनाव अधिकारी के द्वारा की गई है सभी मंडल के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने बधाई दी साथ ही कहा कि इस नियुक्ति से पार्टी संगठन मजबूत होगा उक्त जानकारी जिलामिडिया प्रभारी धनंजय नामदेव द्वारा दी गई।इस संगठन महापर्व की बेला में छपोरा मण्डल को शिर्ष नेतृत्व के द्वारा एक नया मण्डल अध्यक्ष के रूप में घनश्याम भारद्वाज को चयन किया गया जिसका छपोरा भाजपा मण्डल परिवार हृदय के समस्त भाजपाइयों ने भारद्वाज को ह्रदय की गहराईयों से स्वागत अभिनंदन करते हैं शुभकामनाएं।
सक्ती / वार्ड क्रमांक 17 में पानी निकासी को लेकर कई वर्षों से समस्या बनी हुई थी वार्ड वासियों की समस्याओं को देखते हुए श्रीमती रीना गेवाडीन वार्ड पार्षद के प्रयास से आरसीसी नाली निर्माण स्वीकृत कराया गया जिसका भूमि पूजन नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के हाथों संपन्न हुआ विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने कहा विधायक डाक्टर चरण दास महंत एवम् नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल के नेतृत्व में शक्ति नगर में विकास की गंगा बह रही है नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में उनके पूर्व कार्यकाल एवं वर्तमान कार्यकाल में नगर के प्रत्येक गलियों में सीसी रोड नाली निर्माण जैसे अनेक विकास के कार्य कराए जा रहे हैं उनके मार्गदर्शन पर नगर में विकास करने के लिए हमारे द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे नगर में सुचारू व्यवस्था हो और आम जनों को किसी भी प्रकार की सड़क नाली पानी की समस्या ना हो आगे उन्होंने कहा नगर में पानी निकासी की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 17 में दो नाली निर्माण कार्य शुरू किये गये है । बरसात के मौसम में वार्ड वासियों को पानी निकासी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उनके घरों में पानी घुस जाते थे उनके द्वारा हमें पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर महंत जी के प्रयास से पानी निकासी की समस्याओ से वार्ड वासियों को झुटकारा दिलाने नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत नाली निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए नगर के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य किये जा रहें हैं । समय-समय पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा नगर के वार्ड वासियों से मिलकर उनकी समस्याओ के अनुसार कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन वार्ड नंबर 17 में 5 लाख रूपये से आर सी सी नाली निर्माण आंबेडकर चौक से सोंठी चौक तक एवं 9 लाख रूपये से अमीन किराना से महामाया ट्रेडर्स तक होगा भूमि-पूजन के अवसर पर नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि नरेश के गेवाडीन पूर्व पार्षद मनोहर खूंटे ताहिर खान शिव प्रधान जीवनलाल सुरेश डेंसिल गणेश दास इंजिनियर सहित दर्जनों वार्ड एवं नगर की जनता की उपस्थित में संपन्न हुआ।
रोजगार सहायक संजय भारद्वाज ने मनरेगा राशि को गबन कर दिया।
मालखरौदा /रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतिम किश्त मनरेगा मजदूरी के राशि को रोजगार सहायक अपने भाई के खाते में भेज दिया हितग्राही के द्वारा मांगने पर नहीं देने की बात कहा गया है जिसकी शिकायत हितग्राही ने जिला कलेक्टर को लिखित किया गया हैं।
आपको बता दें रहें हैं की आवेदक गणेश राम धीरहे पिता धाधुंराम धीरहे निवासी ग्राम बिलाईगढ़ जनपद पंचायत मालखरौदा का मामला हैं जो की प्रधानमंत्री का अतिमहत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना हैं जिसका हितग्राही हूँ जो की मेंरा हितग्राही आईडी नंबर यह हैं CH1296082T तथा CH1296139हैं जो की अपना मकान पूर्ण रूप से निर्माण कर चूका हूँ जिसमें मेरे मकान निर्माण के अंतर्गत योजना अनुसार मुझे मनरेगा मजदूरी का राशि मिलना था जिसे मुझे जारी नहीं किया गया हैं पूछने पर रोजगार सहायक द्वारा कहा जाता है की राशि उसके चचेरे भाई के खाते में आ चूका हैं जो सरकारी पैसा हैं नहीं मिलेगा बोलता हैं रोजगार सहायक संजय भारद्वाज हमारी मनरेगा की मजदूरी राशि को मनमाने ढंग से गबन कर दिया गया हैं श्री मान कलेक्टर महोदय जी हमें हमारे हक की मजदूरी दिलवाने की दया करेंगे यह गुहार हितग्राही ने कलेक्टर से किया हैं।